मोबाइल का पावर बटन को लॉक कैसे करें | Mobile Power Button Lock App

Mobile Power Button Lock App: आज मैं इस पोस्ट में आप सभी को मोबाइल पावर बटन लॉक कैसे करते हैं बताऊँगा मान लीजिए आपका मोबाइल चोरी हो जाता हैं तो छोर सबसे पहले आपके मोबाइल के पावर बटन दबा कर पासवर्ड डाल कर Unlock करने की कोशिश करेगा लेकिन कामयाब नहीं होगा।

इस के बाद चोर आपके मोबाइल के पावर बटन को दबा कर मोबाइल को swich off कर देगा और Safe हो जायेगा और आप कुछ भी नहीं कर पाओगे ना ही मोबाइल को Track कर सकते हो ना ही मोबाइल पर कॉल कर सकते हो आपके मोबाइल के मिलने की उम्मीद बहोत काम हो जाएगी।

 

Mobile Power Button Lock App

आज मैं आपको एक ऐसे Useful Application के बारे में बताऊँगा जिस की सहयता से आप मोबाइल के Power Button को लॉक कर सकते हो और कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल को Swich Off नहीं कर पाएगा और आप mobile को ट्रैक कर सकते हैं या कॉल कर के भी पता कर सकते हैं अगर चोर आपके आस पास होगा तो रिंगटोन बजेगी चोर आपके मोबाइल को Silance mode पर भी नहीं कर पाएगा और आपके मोबाइल मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी।

इस ट्रिक को लागू करने के लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना हैं इस का नाम Smart Lockscreen protector हैं।

Smart Lockscreen protector एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करें?

स्टेप1. सबसे पहले एप्लीकेशन ओपन करना हैं तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा तो आपको नीचे Ok पर क्लिक करना हैं इस के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा तो यहाँ 2 बॉक्स पर टिक करना हैं जो भी Permission मांगेगा Allow करना हैं इस एप्लीकेशन मे आपको एक प्रीमियम फीचर भी मिलता हैं आप चाहें तो खरीद सकते हैं।

 

स्टेप 2. अब इस एप्लीकेशन में हमारा काम कम्प्लीट हो गया हैं. अब कोई भी व्यक्ति या चोर आपके मोबाइल को Swich off करना चाहेगा तो Swich Off नहीं कर सकता हैं।

1564284952993

स्टेप 3. दोस्तों ये ट्रिक सिर्फ उन मोबाइल के लिए हैं जिन की बैटरी बाहर नहीं निकालती हैं अगर आपके मोबाइल की बैटरी बाहर निकल जाती हैं तो ये ट्रिक आपके कुछ भी काम की नहीं हैं।

इस पोस्ट को Social Media पर शेयर ज़रूर करें यदि इस एप्लीकेशन से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉमेंट ज़रूर करें मैं जवाब दूँगा धन्यवाद।

WATCH VIDEO:- Mobile Power Button Lock App

 

1 thought on “मोबाइल का पावर बटन को लॉक कैसे करें | Mobile Power Button Lock App”

Leave a Reply