How To Hide Apps On Android Phone

How To Hide Apps On Android Phone: दोस्तो आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में बताऊँगा किसी भी मोबाइल में App Hide कैसे करते हैं कैसे आप मोबाइल में किसी भी एप्लीकेशन के Icon और नाम को चेंज कर सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में ऐसी कोई सेटिंग्स नहीं हैं जिस की सहयता से App Hide करते हैं तो ये ट्रिक आपको सीखना चाहिए।

How To Hide Apps On Android Phone

How To Hide Apps On Android Phone

दोस्तों यदि आप मोबाइल में App Hide करेगें तो कोई भी व्यक्ति उस एप्लीकेशन को ना देख सकता हैं ना ओपन कर सकता हैं। आप एप्लीकेशन को Unhide किये बिना भी चला सकते और जब चाहे Unhide कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: आपका मोबाइल किसी के भी हाथ में हों चलेगा सिर्फ आपकी मर्ज़ी से

दोस्तों इस ट्रिक को लागू करने के बाद आप किसी भी एप्लीकेशन के Icon और नाम को भी चेंज कर सकते हैं। एप्लीकेशन तो मोबाइल में रहेगी लेकिन नाम बदल जायेगा Icon बदल जायेगा और भी व्यक्ति समझ नहीं पायेगा के किस एप्लीकेशन का नाम और icon बदल गया हैं।

इन दोनों ही ट्रिक को मोबाइल पर लागू करने के लिए एक एप्लीकेशन की सहयता लेना होगा इस एप्लीकेशन का नाम Apex Launcher हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के 10M+ download हैं और लोगोने रेटिंग भी 4.3 की दी हैं।

Apex Launcher का उपयोग कैसे करते हैं?

यदि आप सीखना चाहते हैं Apex Launcher का उपयोग कैसे करते हैं तो नीचे दिये गये वीडियो को आप देख कर भी सीख सकते हैं और App download करने के लिए नीचे दिये गए DOWNLOAD बटन पर क्लिक करें। आप चाहे तो प्ले स्टोर मे Apex Launcher सर्च कर के download करे सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं ओपन करना हैं इस के बाद उपर Skip पर क्लिक करना हैं फिर Skip पर क्लिक करना हैं तो एक मैसेज मिलेगा तो फिर से Skip पर क्लिक करना हैं इस के बाद नीचे Hame Screen पर क्लिक करना हैं तो यहाँ Launcher आपके मोबाइल पर सेट हो जायेगा।

स्टेप 2. अब आपको इस Launcher को मोबाइल के Default Launcher पर सेट करना होगा तो इस के लिए आपको मोबाइल की होम स्क्रीन पर Apex Launcher की सेटिंग्स मिलेगी उस पर क्लिक करना हैं यहाँ उपर Set As Default पर क्लिक करना हैं तो ये Launcher मोबाइल के Default Launcher पर सेट हो जायेगा।

How To Hide Apps On Android Phone

स्टेप 3. अब किसी भी एप्लीकेशन को हाइड करने के लिए Apex Launcher की सेटिंग में जाना हैं यहाँ आपको Hidden Apps का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं इस के बाद नीचे Add Hidden Apps पर क्लिक करना हैं तो आपके मोबाइल की सभी एप्लीकेशन आ जायेगी जो एप्लीकेशन हाइड करना हैं उस पर टिक करना हैं और नीचे Hide Apps पर क्लिक करना हैं तो वो एप्लीकेशन Hidden Apps के सेक्शन में आ जाएगी जितनी भी एप्लीकेशन आप हाइड करेगें वो सभी यहाँ दिखेगी।

स्टेप 4. अब कुछ सेटिंग्स करना हैं उपर सेटिंग के Icon पर क्लिक करना हैं यहाँ Enable Password को ऑन कर के पासवर्ड सेट करना हैं ताके कोई भी व्यक्ति एप्लीकेशन को Unhide ना कर पाये इस के बाद नीचे Show in search results की सेटिंग को ऑफ करना हैं और बेक आना हैं।

स्टेप 5. दोस्तों एप्लीकेशन को चलाने के लिए Hidden Apps के सेक्शन में जाना हैं पासवर्ड डालना हैं तो आप एप्लीकेशन को चाला सकते हैं यदि आपको एप्लीकेशन को Unhide करना हैं तो एप्लीकेशन के सामने Unhide का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर के एप्लीकेशन को Unhide कर लेना हैं।

downloadChange App Icon and Name On Android

स्टेप 6. दोस्तों एप्लीकेशन के Icon और नाम को चेंज करने के लिए आपको एप्लीकेशन पर 2 सेकंड के लिए दबाना हैं और उपर की तरफ उठा कर लेकर जाना हैं तो आपको Edit का ऑप्शन मिलेगा उस पर एप्लीकेशन को छोड़ देना हैं तो एक Pop-up मिलेगा अब Change Icon पर क्लिक करना हैं तो कुछ ऑप्शन आ जायेगे तो आपको Select Picture पर क्लिक करना हैं तो मोबाइल की Gallery ओपन हो जायेगी यहाँ से आप कोई भी इमेज सेट कर सकते हैं इस के बाद Default नाम को कट कर के जो नाम देना चाहते हैं वो लिखना हैं। इस तरह से Default Icon और नाम को वापस से सेट कर सकते हैं।

 

दोस्तों इस एप्लीकेशन की सहयता से आप मोबाइल में किसी भी App को Hide और Unhide कर सकते हैं किसी भी App के Icon और नाम को चेंज कर सकते हैं। यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया तो Social Media पर शेयर ज़रूर कीजिये इस एप्लीकेशन से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉमेंट ज़रूर कीजिये धन्यवाद

WATCH VIDEO:- How To Hide Apps On Android Phone

2 thoughts on “How To Hide Apps On Android Phone”

Leave a Reply